Speed पोस्ट क्या है कैसे करें



स्पीड पोस्ट क्या है और कैसे काम करता है यह बात शायद आप में से बहुतों को पता ना हो मैं आप लोगों के जानकारी के लिए बता दूं कि इंडियन पोस्ट ऑफिस आज वैसे नहीं है जैसे कि यह पहले हुआ करती थी मुझे पता है कि आप लोगों के मन में यह छवि जरूर रही होगी की एक पोस्ट मास्टर कुछ क्लर्क और 12 पोस्टमैन एक छोटे से घर में कर रहे हो हां यह बात सही है कि यही पहले इंडियन पोस्ट ऑफिस की दशा थी
पहले इंडियन पोस्ट अपनी स्पीड के लिए बड़ा बदनाम था क्योंकि इससे ज्यादा स्लो और कोई भी डाक सेवा नहीं प्रदान कर रहा था लेकिन उस समय गवर्नमेंट पोस्ट सर्विस को छोड़कर कोई दूसरा भी तो नहीं था लेकिन किसी ने सच ही कहा  है कि समय के साथ-साथ सब कुछ बदल जाता है आज मार्केट में ऐसी बहुत सी डाक सेवा है जो कि कम समय मैं और उचित मूल्य में हमें सेवा प्रदान कर रही है इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखकर आज भारत सरकार ने भी कुछ प्रशंसनीय कदम उठाए हैं और इंडियन पोस्ट सर्विस को पूरी तरह से Digitalize  कर दिया है तो आजमैं आप लोगों को इस आर्टिकल में स्पीड पोस्ट क्या है कैसे काम करता है और स्पीड पोस्ट कैसे करें के बारे में कुछ जानकारी देना चाहता हूं तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं


जैसे कि इसके नाम से ही मालूम पड़ता है कि यह पोस्ट सर्विस की सबसे तेज सेवा है जिससे कोई भी व्यक्ति भारत के किसी कोने  से किसी भी कोने तक अपना सामान बड़ी जल्दी और सुरक्षित ढंग से भेज सकता है यह एक ऐसी व्यवस्था है जिससे बड़े ही कम मूल्य में आप अपने सामान भेज सकते हैं


आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि स्पीड पोस्ट की शुरुआत भारत में सबसे पहले सन 1986 में हुई पिछले30 सालों में इंडियन पोस्ट सर्विस ने अपने सर्विस में काफी सुधार लाया है स्पीड पोस्ट ने एक नए युग प्रारंभ किए हैं जब ₹25 दर से पूरे भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए एक भारत एक दर योजना शुरू की गई इतने सस्ते मूल्य का हम भारतीयों ने पूरा सहयोग किया क्योंकि यह सब के पक्ष में देने योग्य मूल भी था स्पीड पोस्ट भारत के 12:00 सौ से अधिक शहरों को जोड़ती है जिनमें 290 स्पीड पोस्ट केंद्र राष्ट्रीय नेटवर्क और करीब 1000 पोस्ट केंद्र-राज्य नेटवर्क में हैं  नियमित प्रयोक्ताओं के लिए स्पीड पोस्ट संविदात्मक सेवा के तहत भारत में कहीं भी वितरित करता है और एक खास बात यह है कि स्पीड पोस्ट मनी बैक गारंटी प्रदान करता है


स्पीड पोस्ट कैसे करें
मुझे पता है कि आप लोगों को स्पीड पोस्ट भेजना आता है लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें की स्पीड पोस्ट में सामान भेजना आता ही नहीं उसी कारण मैंने सोचा क्यों ना सामान भेजने की पूरी जानकारी दी जाए जिससे आपको बहुत मदद होगी
  • सबसे पहले आपको जो भेजना है उसे तैयार करें फिर उसे एक standard size envelope में भर्ती करें पर ध्यान दें कि गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित की गई साइज का ही इस्तेमाल करें
  • मेरी राय है कि आप envelope indian stationaryसे ही खरीदें ताकि आपको to  औरfrom ताकि आप आसानी से लिख सकें
  • यदि आप envelope बाहर से खरीद रहे हैं तब आपको बड़ी अच्छी तरह से आपको टू और फ्रॉम एड्रेस लिखने की जरूरत है
  • आपको एड्रेस के साथ साथ मोबाइल नंबर देने की भी जरूरत है ताकि कोई कंफ्यूजन ना हो पोस्ट के पहुंचने या वापस आ जाने पर
  • स्पीड पोस्ट ऐसे आप अपने evelope  के ऊपर लिखना बहुत ही जरूरी है
  • उसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा और बुकिंग स्टाफ को यह देना पड़ेगा तब वह   इसको वजन करेगा उसके हिसाब से स्पीड पोस्ट का चार्ज लगेगा
  • उसके बाद वह आपको एक रिसिप्ट देगा जिसमें cinsignment number रहेगा
  • cinsignment number को बड़े ध्यान से संभाल कर रखें क्योंकि इसी की मदद से आप अपने पोस्ट की स्टेटस जान सकेंगे और यदि कोई दिक्कत होगी तब आप कंप्लेंट भी कर सकते हैं


स्पीड पोस्ट के स्थानीय दर


भार
स्थानीय
200 किमी तक
201 से 1000 किमी तक
1000 से 2000 किमी तक
2000 किमी से अधिक
50 ग्राम
रु 12
रु 25
रु 25
रु 25
रु 25
51 ग्राम से 200 ग्राम तक
रु 20
रु 25
रु 30
रु 50
रु 60
201 ग्राम से 500 ग्राम तक
रु  20
रु 40
रु 45
रु 70
रु 80
अतिरिक्त 500 ग्राम अथवा उसका  अंश
रु 5
रु 7.50
रु 15
रु 30
रु 40


स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करें
अब तक तो आप सभी ने यह सीख ही लिया होगा कि स्पीड पोस्ट हम कैसे करें और उसकी सारी जानकारी हिंदी में अब हम यहां जानेंगे कि आखिर अपने भेजे गए स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करें यहां मैं आप लोगों को इसी के बारे में पूरी जानकारी दूंगा
  • सबसे पहले इंडियन पोस्ट के ऑफिस पेज को विजिट करें
  • उसी पेज में आपको दाएं और एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको ट्रैकिंग ID  consignment number का टाइम भी दिया होगा इसमें आपको इन दोनों बॉक्स को भरना पड़ेगा
  • इसके नीचे एक कैप्चा होगा जिसे आप को भरना होगा इसके भरते ही आपको गो बटन  पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद पेज पर आपको अपनी स्पीड पोस्ट रजिस्टर्ड पोस्ट या कोरियर से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी


SMS के जरिए कैसे ट्रैक करें
यदि आप किसी पोस्ट ऑफिस के नजदीक नहीं रह रहे हैं तब भी आप अपनी स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं यह आप कैसे कर सकते हैं  आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं
सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में जाकर टाइप करें POST TRACK  उसके बाद ट्रैकिंग नंबर इंटर करें और इसे भेज दें वन 166 या 51969 परयहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां SMS भेजने का चार्ज आपके sms प्लान के तहत ही चार्ज होगा


स्पीड पोस्ट की शिकायत कहां करें
यदि आपको अपनी स्पीड पोस्ट के किसी ट्रांजैक्शन को लेकर यदि कोई शिकायत है तब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी शिकायत कर सकते हैं पर ध्यान रहे कि अपने साथ उसे ट्रांजैक्शन का consignment number भी जरूर लें


स्पीड पोस्ट अंतर्राष्ट्रीय से संबंधित शिकायत के लिए कृपया गेटवे केंद्र दिल्ली मुंबई कोलकाता तथा चेन्नई से संपर्क करें


city
दूरभाष संख्या
दूरभाष संख्या प्रबंधक
ईमेल
दिल्ली
1800119888
9868021828
spc.delhi@indiapost.gov.in
मुंबई
022 26156125
022 26156093
spc.mumbai@indiapost.gov.in
चेन्नई
044 22313282
9444630016
spc.chennai@indiapost.gov.in
कोलकाता
033 22120476
033 22121160
spc.kolkata@indiapost.gov.in


मैं आशा करता हूं कि  मेरी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इस पोस्ट को  अपने मित्रों को भी बताएं और शेयर करें और किसी भी जानकारी के लिए हमें कमेंट जरुर करें