How to check real or fake memory card | असली या नकली मेमोरी कार्ड की जाँच कैसे करें  (TTH)


How to check real or fake memory card | असली या नकली मेमोरी कार्ड की जाँच कैसे करें  (TTH)

आजकल Market में काफी ज्यादा नकली स्टोरेज डिवाइस आ रहे हैं जैसे की मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिक्स या किसी भी तरह का स्टोरेज डिवाइस ऐसे में आप कोई भी स्टोरेज डिवाइस ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदते हैं तो आप कैसे पता कर सकते हैं कि वह नकली है या असली

हेलो दोस्त मैं हूं Arvind Chaudhary और स्वागत करता हूं Thetechnicalhouse.com में अगर आप जानना चाहते हैं की मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिक्स असली है या नकली तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

आपने देखा होगा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में स्टोरेज डिवाइस खरीदने जाते हैं तो काफी सस्ते सस्ते दामों में मेमोरी कार्ड या पैन ड्राइव आसानी से मिल जाते हैं

ऐसे में आप कैसे पता करें कि आपका स्टोरेज डिवाइस असली है या नकली आप सबसे पहले उस स्टोरेज डिवाइस को अपने कंप्यूटर में लगाएंगे फिर आप उस स्टोरेज डिवाइस को चार से पांच बार फॉरमैट करेंगे फॉर्मेट करने के बाद अगर उस स्टोरेज डिवाइस का स्पेस कम होता है तो आपका स्टोरेज डिवाइस नकली है

या फिर आपका स्टोरेज डिवाइस 32GB का है तो आप उसमें 25 से 26 जीबी का कोई भी फाइल डाली है अगर 25 से 26 जीबी का फाइल डालिए अगर फाइल आसानी से चला जाता है तो आपका स्टोरेज डिवाइस असली है


अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखिए ⤵️⤵️⤵️