Headphone , Earphone Jack के कट या रिंगो का मतलब क्या आप जानते है 



हेलो दोस्त मेरा नाम अरविंद चौधरी है और मेरे वेबसाइट The technical house में आपका स्वागत है Tips and tricks , mobile computer संबंधित जानकारियों के लिए मेरे वेबसाइट को फॉलो करें यहां पर सारी जानकारियां हिंदी में उपलब्ध है

हेडफोन और ईयर फोन का इस्तेमाल तो आप सभी लोगों ने किया ही होगा और मुझे यकीन है आपने कभी ना कभी यह छोटा सा कट या रिंग को जरूर नोटिस किए होंगे

 तो आपने कभी सोचा है यह दिया क्यों जाता है और इसका क्या यूज है आप कभी ध्यान से देखना कुछ हेडफोन या इयरफोन के  जैक में 1  रिंग होता है और कुछ हेडफोन या ईयरफोन के  जैक में 2  रिंग होते हैं और कुछ हेडफोन यार फोन के जैक में 3  रंग होते हैं

अगर आप मार्केट में कभी भी हेडफोन  ईयरफोन या माईक  परचेज  करने जाते हैं तो ऐसे में आपको देखते ही पहचान लेना चाहिए कि कौन सा माइक कौन सा हैडफोन और कौन सा ईयरफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा


1. Mono Headphone/Microphone
2. Streo Headphone/Microphone
3. Four conductor Headphone/Microphone


1. Mono Headphone/Microphone




मोनो हेडफोन या माइक्रोफोन के जैक में एक रिंग होता है और 2 पिन  होता है सबसे ऊपर वाला पिन लेफ्ट साउंड के लिए या लेफ्ट माइक के लिए या फिर राइट साउंड के लिए या राइट माई के लिए होता है और सबसे नीचे वाला पिन  ग्राउंड होता है इस जैक  से आप कोई भी चीज रिकॉर्ड करेंगे उसके बाद आप उसे प्ले कर कर सुनेंगे तो वह एक ही कान में सुनाई देगा या फिर आप साउंड का यूज कर रहे हैं तो वह एक ही कान में सुनाई देगा या तो लेफ्ट कान में सुनाई देगा या फिर राइट कान में सुनाई देगा

2. Streo Headphone/Microphone



स्टीरियो हेडफोन या माइक्रोफोन मैं दो रिंग होते हैं और 3 पिन होते है सबसे ऊपर वाला पिन लेफ्ट साउंड के लिए और दूसरा पिन राइट साउंड के लिए और तीसरा पिन ग्राउंड होता है इस हेडफोन जैक से आप कोई भी चीज रिकॉर्ड करेंगे और उसे प्ले कर कर सुनेंगे तो वह दोनों कान में सुनाई देगा लेफ्ट में भी और राइट में भी अगर आप साउंड के लिए यूज करते हैं तो दोनों कान में सुनाई देगा


3. Four conductor Headphone/Microphone





Four  कंडक्टर हेडफोन या माइक्रोफोन में 3 रिंग होते है और 4 पिन होते है सबसे ऊपर वाला पिन लेफ्ट साउंड के लिए होता है और दूसरा पिन राइट साउंड के लिए होता है और तीसरा पिन ग्राउंड होता है और चौथा पिन माइक के लिए होता है इस हैडफ़ोन के जैक से साउंड कस साथ साथ माइक का उसे कर सकते है

Watch this Video





मैं आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आप संतुष्ट हैं तो आर्टिकल को शेयर करें और किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए कमेंट जरूर करें
Post by- www.thetechnicalhouse.com


Tag/ 1. Mono Headphone/Microphone, 2. Streo Headphone/Microphone, 3. Four conductor Headphone/Microphone