How to lock printer step by step | The technicalhouse TTH


https://www.thetechnicalhouse.com/2019/03/how-to-lock-printer-step-by-step-thetechnicalhouse.html


हेलो दोस्त मेरा नाम Arvind Chaudhary है और मेरे website The technical house में आपका स्वागत है tips and tricks और Mobile computer संबंधित जानकारियां हिंदी में लाता रहता हूं

दोस्तों अपने ऑफिस में या घर पर प्रिंटर तो होगा ही जिसको आप के अलावा और भी लोग इस्तेमाल करते हैं तो होता यह होगा की रिफिल ऑफ करआते होंगे और प्रिंट कोई और निकाल ले जाता होगा

तो इसका सबसे सरल उपाय यह है कि आपके प्रिंटर पर पासवर्ड लग जाए और प्रिंट निकालने से पहले आपका प्रिंटर पासवर्ड पूछे तो इसका दुरुपयोग नहीं होगा

आज मैं आपको एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने प्रिंटर पर पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे आप का पेंटर लॉक रहेगा आप की मर्जी के बिना कोई भी प्रिंट नहीं कर सकता है

सॉफ्टवेयर का नाम है Printlock इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद आप का पेंटर लॉक हो जाएगा

Software- Printlock 



अधिक जानकारी के लिए नीचे का वीडियो जरूर देखें  ⤵️





मैं आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो वेबसाइट को फॉलो करें और अपने दोस्तों का इंक और पेपर नुकसान होने से बचाने के लिए आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें