How to login Unsecured website - Unsecured websites ko login kaise kre
नमस्कार दोस्त मेरा नाम Arvind Chaudhary है
और मेरे ब्लॉग पर आप का स्वागत है
आज मैं आपको बताने वाला हूं unsecured वेबसाइट में Login in करने के लिए 10 मिनट का फेक ईमेल कैसे बनाते हैं
क्यों कि आजकल बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध हैं जिन पर कुछ भी करने से पहले वह हमसे Login in करने के लिए कहते हैं
और हमें एक ईमेल की जरूरत होती है हम अपनी खुद की पर्सनल ईमेल ID वहां नहीं देना चाहते क्योंकि हमें उन वेबसाइट पर पूरा भरोसा नहीं होता है कि वह Ssecured वेबसाइट है या unsecured भी हो सकती है उस समय हमें पर्सनल मेल का यूज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि वह वेबसाइट हमारी निजी जानकारी को लीक कर सकती है और हमारे सिस्टम को भी डैमेज कर सकते हैं
उस परिस्थिति से बचने के लिए आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो कि हमें एक एक मेल प्रोवाइड करता है और वह ईमेल 10 मिनट बाद अपने आप खत्म हो जाता है
तो चलिए शुरू करते हैं
Step 1
सबसे पहले आपको एक मेल प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम
- यह आप का email है
- यहाँ से आप अपने email को कॉपी कर सकते है
- यहाँ पर click करके अपने email के समय को बढ़ा सकते है धयान रहे यहां click करने के बाद 10 मिनट समय ही बढ़ता है
- यहाँ से आप नया email प्राप्त कर सकते है
- यहाँ से आप डिलीट हुए ईमेल को रिकवर कर सकते है
Step 2
इस वेबसाइट पर जाने के बाद वह वेबसाइट आपको एक कैप्चा देगा जिसको फिल करना है ताकि उन्हें पता चल जाए कि आप रोबोट नहीं है कोई ह्यूमन बीइंग है क्योंकि वह सिक्योर सिस्टम प्रोवाइड करवाते हैं ताकि कोई मशीन उसका दुरूपयोग ना कर सके
Step 3
Captcha डालने के बाद वह वेबसाइट ओपन हो जाएगी और आपको एक मेल प्राप्त होगा जो कि 10 मिनट बाद अपने आप डिस्पोजल हो जाएगा आप उस मेल का उपयोग जिस भी वेबसाइट पर करना चाहते हैं वहां उसका उपयोग कर सकते हैं बस आपको जो मेल मिलता उस को कॉपी करना है और आप जिस वेबसाइट में लॉगइन करना चाहते हैं वहां उसको डाल सकते हैं
Step 4
मेल प्राप्त होने के बाद यह वेबसाइट आपको 4 ऑप्शन देता है आप उनका उपयोग करके अपने मेल को मेल रिफ्रेश रिफिल न्यू मेल और रिकवर कर सकते हैं
10 मिनट मेल की कुछ खासियत
Dispossable-
इस मेल की सबसे खास बात यह है कि इस मेल का मेल बॉक्स एक बार डिलीट होने के बाद उसको कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता तो हमारे 10 मिनट तक यूज किए गए सारे मेल अपने आप डिलीट हो जाते हैं और उन्हें कोई भी फिर यूज नहीं कर सकता
Private mailox-
यह वेबसाइट हमें जो भी मेल पर वाइट करता है वह सारे मेल प्राइवेट होते हैं वह कस्टम नहीं होते एक बार जो मेल जरनेट हो जाता है वह मेल दोबारा जनरेट नहीं होता यह randomly बनता रहता है
Time set kar sakte hai -
हम इस मेल के लिएअपने अनुसार टाइम भी सेट कर सकते हैं कितना समय हमें इस मेल को यूज करना है उस समय भी सेट कर सकते हैं मैक्सिमम 100 मिनट
Recovery-
हम अपने जस्ट डिलीट हुए मेल को रिकवर भी कर सकते हैं लेकिन हम उन्हें तब तक ही रिकवर कर सकते हैं जिससे पहले कि वह सिस्टम डिलीट ना हो
सिस्टम से डिलीट होने के बाद उन्हें रिकवर नहीं कर सकते
Domain Exchange-
यह वेबसाइट हर 45 दिन से अपना डोमेन एक्सचेंज करता रहता है क्योंकि कुछ वेबसाइट इसको ब्लॉक कर देते हैं तो इससे बचने के लिए यह 45 दिन बाद डोमेन एक्सचेंज करता है
Mobile Supported-
इस वेबसाइट के सभी टीचर को आप मोबाइल पर भी यूज़ कर सकते हैं क्योंकि यह मोबाइल सपोर्टेड वेबसाइट है आपको यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं
और इसको शेयर भी करें
2 Comments
rd
ReplyDeleteHey
ReplyDelete